Saturday, May 6, 2023

इंग्लैंड के काउंसिल चुनावों में सुनक की पार्टी को बड़ा झटका

इंग्लैंड में स्थानीय निकायों के चुनावों में सुनक की पार्टी झटका लगा है। आरंभिक परिणामों और ट्रेंड्स के अनुसार गुरुवार को पूरे इंग्लैंड में 230 स्थानीय परिषदों की 8000 से अधिक पार्षद सीटों तथा मेयर के लिए हुए चुनावों में सुनक की पार्टी बड़े अंतर से पिछड़ती दिख रही है। ताजा परिणामों के अनुसार सुनक की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी करीब 200 सीटें गंवा चुकी है तथा विपक्षी लेबर पार्टी, लिबरल डेमोक्रेट और ग्रीन पार्टी को बढ़त मिलते दिख रही है। चुनाव परिणामों को ऋषि सुनक की सरकार के लिए घटते जनसमर्थन के रूप में भी देखा जा रहा है। नतीजों से उत्साहित लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने 2024 के अंत में होने वाले आम चुनावों में लेबर पार्टी के सत्ता में लौटने की घोषणा कर दी है।

जॉनसन और ट्रस के कामकाज की कीमत चुका रहेः टोरी सांसद
टोरी सांसद डेविड डेविस ने कहा है कि हम पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन और लिज ट्रस के राज की कारगुजारियों की कीमत चुका रहे हैं। पीएम थेरेसा मे के मंत्रिमंडल में रह चुके डेविस ने हालांकि मौजूदा पीएम ऋषि सुनक की जमकर तारीफ की है। डेविस ने कहा है कि ऋषि सुनक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और जमीन पर पकड़ बना रहे हैं, लेकिन हमें वापस आने में समय लगेगा।

britain_council_election_6.jpgcorona_12.jpgbritain_election_2023.jpg

यहां हुआ उलटफेर
- कंजरवेटिव पार्टी 15 परिषदों से सत्ता से बाहर हुई
- लंदन के पश्चिम स्थित समृद्ध शहर विंडसर और मेडवे में भी सुनक की पार्टी हारी
-प्लायमाउथ और स्टोक-ऑन-ट्रेंट, टैमवर्थ, ब्रेंटवुड, नॉर्थ वेस्ट लीसेस्टरशायर, हर्ट्समेरे और ईस्ट लिंडसे में भी लेबर पार्टी की जीत। - लिंकनशायर में साउथ केस्टेवेन, हर्टफोर्डशायर में साउथ ग्लॉस्टरशायर और वेल्विन हैटफील्ड में लेबर पार्टी को जीत मिली।
- मिडिल्सब्रा के मेयर पद पर भी लेबर पार्टी का कब्जा।

ये रहे चुनाव के मुद्दे
चुनाव में नदियों का प्रदूषण, कचरा संग्रहण और नालियों की सफाई जैसे स्थानीय मुद्दे हावी रहे। साथ ही मतदाताओं में कंजरवेटिव पार्टी की ओर से पीएम रहे बोरिस जॉनसन और लिज ट्रस के कामकाज से नाराजगी भी बड़ा मुद्दा रही। बता दें, जॉनसन ने इन चुनावों में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं किया।

परिणाम निराशाजनकः सुनक
पीएम सुनक ने चुनाव परिणामों को पार्टी के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा है कि फिलहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। वहीं कंजरवेटिव पार्टी के चेयरमैन ग्रेग हैंड्स ने कहा है कि ये पार्टी के लिए निराशाजनक रात है। ग्रेग ने कहा कि मैं पहले ही कहते आ रहा था कि 5 मई पार्टी के लिए एक कठिन रात होगी। सभी स्वतंत्र अनुमान बता रहे थे कि हम 1,000 सीटें खोने जा रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि लेबर पार्टी के लिए भी कुछ इलाकों में परिणाम बेहतर नहीं रहे हैं।

आगामी चुनावों में बहुमत की ओर लेबरः कीर स्टारर
लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनावों में बहुमत की राह पर है। स्टारर ने मेडवे में यह बयान दिया है, जहां लेबर पार्टी ने 1998 के बाद पहली बार यहां की परिषद में बहुमत हासिल किया है। मेडवे की जीत को सांकेतिक रूप से लेबर पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं लेबर पार्टी की राष्ट्रीय कैंपेन संयोजक शबानम मेहमूद ने कहा है कि पार्टी ने कम से कम तीन नई परिषदों में बहुमत हासिल किया है और ये चुनाव सुनक के लिए बड़ी हार साबित हुए हैं।

स्थानीय चुनाव, पूरी तस्वीर नहीं
जानकारों का कहना है कि स्थानीय परिषदों के परिणाम यूके का समग्र तस्वीर नहीं है। इस दौरान लंदन, स्कॉटलैंड, या वेल्स में कोई चुनाव नहीं थे, जबकि उत्तरी आयरलैंड में 18 मई को मतदान होना है। लेकिन इतना तय है विपक्ष को आधार मिल रहा है। लेकिन अभी चुनाव दूर हैं।



No comments:

Post a Comment