Thursday, May 4, 2023

'व्लादिमीर पुतिन को मिलनी चाहिए उनके गुनाहों की सज़ा' - वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की

24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था कि युद्ध कुछ दिन से ज़्यादा चलेगा। पर एक साल से भी ज़्यादा समय बीत जाने के बावजूद दोनों देशों के बीच जंग जारी है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में भीषण तबाही मच चुकी है। बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है और उससे भी ज़्यादा लोग घ्याल हुए हैं। यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं। रूस की शक्तिशाली आर्मी के सामने यूक्रेन की आर्मी अभी भी डटी हुई है। लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेनी आर्मी डटकर रुसी आर्मी का सामना कर रही है। जल्द ही यूक्रेनी आर्मी आक्रामक रवैया अपनाने के लिए भी तैयार है। आज, गुरुवार, 4 मई को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पहुंचे। यहाँ उन्होंने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बारे में एक बड़ी बात कही।


सख्त सुरक्षा के बीच पहुंचे हेग

जर्मनी (Germany) के शहर हेग (Hague) में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (International Criminal Court) है। हेग को इंटरनेशनल लॉ की राजधानी भी कहा जाता है। यूक्रेनी राष्ट्रपति सख्त सुरक्षा के बीच यहाँ पहुंचे।

व्लादिमीर पुतिन को मिलनी चाहिए उनके गुनाहों की सज़ा

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पहुंचकर ज़ेलेन्स्की ने एक मीटिंग में हिस्सा लिया। इस मीटिंग में उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात करते हुए पुतिन की जमकर निंदा की। ज़ेलेन्स्की ने इंटरनेशल क्रिमिनल कोर्ट की मीटिंग में कहा, "व्लादिमीर पुतिन को उनके गुनाहों की सज़ा मिलनी चाहिए। यूक्रेन में युद्ध शुरू करने के लिए उनके फैसले पर न्याय होना चाहिए। हम सभी एक अलग पुतिन को यहाँ हेग, जो इंटरनेशनल लॉ की राजधानी है, में देखना चाहते हैं। वह पुतिन जो यूक्रेन में युद्ध शुरू करने के गुनाह के लिए सज़ा के पात्र हैं। मुझे भरोसा है कि ऐसा ज़रूर होगा जब हम इस युद्ध को जीतेंगे।"


यह भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन पर हमले की कोशिश के बदले में रूस ने यूक्रेन पर किया 24 ड्रोन्स से हमला, यूक्रेनी एयर फोर्स ने मार गिराए 18



No comments:

Post a Comment