Pakistan School Shooting: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इस समय SCO समिट में भाग लेने के लिए भारत आए हुए हैं। उनके इस भारत दौरे के बीच आम लोगों पर आतंकी हमले की घटनाएं हो रही है। पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को शरण दिया, वहीं अब देश को लहूलुहान कर रहे हैं। गुरुवार 4 अप्रैल को भी पाकिस्तान में एक ऐसी ही घटना घटी। जिसमें 7 शिक्षकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से सटे पाराचिनार इलाके में हमलावरों ने एक स्कूल को निशाना बनाया। अज्ञात बदमाशों ने स्कूल में घुसकर भीषण गोलीबारी की। इस घटना में सात शिक्षकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों की बेरहम वारदात से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें शिक्षकों की लाश स्टाफ रूम में गिरा दिख रहा है। खून से पूरा स्टाफ रूम सना है।
खैबर पख्तूनख्वा के पाराचिनार की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के पाराचिनार इलाके में हुई। गुरुवार दोपहर बाद हथियारबंद बदमाश स्कूल में घुस गए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। इस दौरान उन्होंने स्टाफ रूम में जाकर वहां बैठे शिक्षकों पर अंधाधूंध फायरिंग की। इससे सात शिक्षकों की मौत हो गई। मारे गए सात शिक्षकों में से 4 शिया समुदाय के बताए जा रहे हैं।
उतरी वजीरिस्तान में सेना के 6 जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाराचिनार की घटना की निंदा की है। उन्होंने ऑन ड्यूटी शिक्षकों की हत्या आतंकवादी घटना बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पाराचिनार की घटना से पहले हाड़ी उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दूरदराज के हिस्से में हुई भयंकर गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना के छह सैनिक मारे गए और तीन आतंकवादी भी ढेर हो गए, पाक सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सेना ने बयान जारी कर दी यह जानकारी
सेना के बयान में कहा गया है, इलाके से आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है।आईएसपीआर के बयान में कहा गया, पाकिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए ²ढ़ हैं और हमारे बहादुर सैनिकों के ऐसे बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं। पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में लक्की मरवत जिले के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादियों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में पाकिस्तानी सेना के तीन सैनिक मारे गए थे।
आतंकी कमांडर मूसा खान भी मारा गया
आईएसपीआर के एक बयान में कहा गया है कि 27-28 अप्रैल की रात को सुरक्षा बलों ने लक्की मरवत जिले में बहुत कम समय के भीतर विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों के तीन हमलों को नाकाम कर दिया। जिओ न्यूज ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने जिले में सुरक्षा चौकी के पास खुद को उड़ा लिया, जिसके बाद सैनिकों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। दो अन्य मुठभेड़ जिले के अमीर कलाम और ताजबी खेल इलाकों में हुई, जिसमें आतंकवादी कमांडर मूसा खान सहित तीन और आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया।
यह भी पढ़ें - Bilawal Bhutto India Visit : भारत के खिलाफ 'जहर' उगलते रहे हैं बिलावल भुट्टो
No comments:
Post a Comment