Tuesday, April 11, 2023

Louisville Shootout: अमरीका के लुईविल में शूटआउट, 5 लोगों की मौत

अमरीका (United States of America) में गन वॉयलेंस (Gun Violence) एक गंभीर समस्या है। गन वायलेंस का हाल ही में एक और मामला सामने आया है। केंटकी (Kentucky) राज्य के लुईविल (Louisville) शहर में शूटआउट की घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना ओल्ड नेशनल बैंक (Old National Bank) में घटित हुई और अमरीकी समयानुसार सुबह करीब 8 बजे हुई। बैंक में काम करने वाले 25 वर्षीय कॉनर स्टर्जन (Connor Sturgeon) नाम के एक शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना को अंजाम देने से तुरंत पहले आरोपी ने अपने एक दोस्त को मैसेज करके इस बारे में बताया।


5 लोगों की मौत, 8 घायल

रिपोर्ट के अनुसार कॉनर ने बैंक के अंदर जाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अंदर मौजूद लोगों ने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा कुछ होगा। इस अंधाधुंध फायरिंग की वजह से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हो गए। घायलों को यूनिवर्सिटी ऑफ लुईविल अस्पताल ले जाया गया।

जवाबी फायरिंग में शूटर की हुई मौत

शूटआउट की खबर मिलते ही लुईविल की लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। वहाँ जवाबी फायरिंग में पुलिस ने शूटर को मार गिराया, जिसकी जानकारी खुद पुलिस की तरफ से दी गई।


यह भी पढ़ें- एलन मस्क के पीएम नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करने के क्या हो सकते हैं मायने? 3 पॉइंट्स में समझें

गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी

गन वॉयलेंस अमरीका में लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमरीका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमरीका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में इस साल अब तक बड़े लेवल पर शूटआउट के 146 मामले देखे जा चुके हैं। शूटआउट के इन 146 मामलों में अब तक करीब 5,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इन हमलों में अब तक करीब 9,000 लोग घायल हो चुके हैं। मरने वाले और घायलों में सैंकड़ों बच्चे ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 11 साल से भी कम है।

और अभी तो सिर्फ 2023 का चौथा महीना अप्रैल चल रहा है। जिस रफ्तार से अमरीका में गन वॉयलेंस के मामले देखे जा रहे हैं, अगर अमरीकी सरकार गन वॉयलेंस के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठती, तो साल के अंत तक यह आँकड़ा काफी ज़्यादा हो सकता है।

gun_violence.jpg


यह भी पढ़ें- इमरान खान ने फिर की भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, कहा - 'भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में उनका बड़ा योगदान'



No comments:

Post a Comment