Wednesday, April 12, 2023

पीएम नरेंद्र मोदी से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने लगाई मदद की गुहार, लिखा पत्र

24 फरवरी, 2022 के दिन रूस (Russia) की आर्मी ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर यूक्रेन (Ukraine) में घुसपैठ करते हुए युद्ध की शुरुआत कर दी थी। इस युद्ध को चलते हुए अब एक साल से भी ज़्यादा समय हो चुका है। पर यह युद्ध अभी भी जारी है। लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की बदौलत यूक्रेन की आर्मी अभी भी रुसी आर्मी का डटकर सामना कर रही है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने हाल ही में भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मदद की गुहार लगाई है।


मदद के लिए लिखा पत्र

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने हाल ही में मानवीय सहायता के लिए भारतीय पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने भारत से मेडिकल इक्विपमेंट्स देने की भी मांग की है। इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry Of India) की तरफ से आज, बुधवार, 12 अप्रैल को ही दी गई है।



यह भी पढ़ें- '2024 लोकसभा चुनाव में 300 से ज़्यादा सीटों पर जीत के साथ मोदी जी लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री' - अमित शाह



No comments:

Post a Comment