Thursday, April 20, 2023

वोटिंग मशीनों पर सवाल उठाया, फॉक्स न्यूज पर 64 अरब रुपए का जु्र्माना

साल 2020 के अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में इस्तेमाल होने वाली वोटिंग मशीनों पर सवाल उठाना फॉक्स न्यूज को भारी पड़ गया है। फॉक्स न्यूज ने 2020 के चुनाव में वोटिंग मशीनों को सवालों के घेरे में खड़ा किया था। इसके बाद वोटिंग मशीन बनाने वाली कंपनी डोमिनियन सिस्टम्स ने फॉक्स न्यूज पर 1.6 बिलियन डॉलर का मानहानि केस कर दिया था। फॉक्स न्यूज पर आरोप लगाया गया कि उसने जानबूझकर इस आशय की खबरें चलाईं कि डोमिनियन कंपनी जनादेश चुराने के षड्यंत्र में शामिल थी। साथ ही, कंपनी ने कहा कि ये खबर फॉक्स न्यूज ने बार-बार दिखाई।


तीन साल की कानूनी लड़ाई के बाद सुलझा मामला
इन चुनावों में डॉनल्ड ट्रंप को पराजय मिली थी। अब फॉक्स न्यूज पर तीन साल बाद अब चैनल ने कंपनी के साथ समझौता कर लिया है। हालांकि, न्यूज चैनल को भारी भरकम भुगतान करना पड़ा है।
कंपनी और न्यूज चैनल के बीच करीब 64 अरब रुपए में सेटलमेंट हुआ है। अमरीकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉक्स न्यूज ने डोमिनियन वोटिंग सिस्टम्स के साथ 787 मिलियन डॉलर यानी 64 अरब रुपए से अधिक का भुगतान करके तीन साल की कानूनी लड़ाई को सुलझा लिया है। यह अमरीकी इतिहास में एक मीडिया कंपनी से जुड़ा सबसे बड़ा मानहानि समझौता है।

दोनों के बीच हो गया सेटलमेंट
कानूनी लड़ाई के दौरान फॉक्स न्यूज की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया गया था। चैनल ने आरोप लगाया था कि डोमिनियन ने राष्ट्रपति चुनाव में धांधली की थी। हाल के एक निर्णय में कोर्ट ने डोमिनियन के बारे में कुछ दावों को झूठा पाया था। कंपनी के एक प्रतिनिधि के अनुसार, अदालत के फैसलों को स्वीकार करने के बाद अब फॉक्स न्यूज को ऑन-एयर यह स्वीकार नहीं करना पड़ेगा कि उसने डोमिनियन के बारे में झूठ फैलाया था। कोर्ट कोई फैसला करती इससे पहले ही दोनों के बीच सेटलमेंट हो गया। लेकिन कंपनी ने जितने पैसों का दावा किया था उससे आधे पर भी दोनों में समझौता हो गया।



No comments:

Post a Comment