इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) में लंबे समय से संघर्ष जारी है। फिलिस्तीन के काफी हिस्से पर इज़रायल ने कब्ज़ा कर रखा है और आए दिन इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी की हिंसा देखने को मिलती है, जिनमें अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इज़रायली आर्मी की इस हिंसा का सिलसिला अभी भी जारी है और इस दौरान वो बूढ़ों-बच्चों किसी का भी लिहाज नहीं करते। हाल ही में इज़रायल आर्मी के हाथों एक और फिलिस्तीनी बच्चा मारा गया। इस बच्चे की उम्र सिर्फ 16 साल थी।
वेस्ट बैंक इलाके की घटना
इज़रायल आर्मी की हिंसा से बच्चे की मौत अधिकृत वेस्ट बैंक (West Bank) इलाके में हुई। वेस्ट बैंक में कई फिलिस्तीनी रहते हैं पर पूरा इलाका इज़रायल के कब्ज़े में है। इस वजह से इस इलाके में अक्सर ही इज़रायली आर्मी की हिंसा देखने को मिलती है। शुक्रवार, 28 अप्रैल को बेथलेहम (Bethlehem) शहर के पास एक गांव में फिलिस्तीनियों और इज़रायली आर्मी के बीच झड़प हो गई। इससे फिलिस्तीनियों ने इज़रायली आर्मी पर पत्थरों से हमला किया। जवाब में इज़रायली आर्मी ने आंसू गैस और गोलीबारी की।
यह भी पढ़ें- ईरान में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर देने की बात पर इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री की कड़ी प्रतिक्रिया
सीने में गोली लगने से मौत
चश्मीद गवाह के अनुसार इज़रायली आर्मी की गोलीबारी में 16 साल के फिलिस्तीनी बच्चे मुस्तफा सबाह के सीने में गोली लगी। इससे उसकी मौत हो गई।फिलिस्तीन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की पुष्टि की और साथ ही इज़रायली आर्मी की इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा भी। इस घटना से गांव-वासियों में गुस्से का माहौल है।
पिछले एक साल में बढ़े मामले
इज़रायल की आर्मी अक्सर ही वेस्ट बैंक इलाके में हिंसक कार्रवाई करती है। इज़रायल और फिलिस्तीन में लंबे समय से संघर्ष चल रहा है पर पिछले एक साल में इज़रायली आर्मी के फिलिस्तीन के अधिकृत क्षेत्र, खास तौर पर वेस्ट बैंक इलाके में रेड डालने और हिंसक कार्रवाई को अंजाम देने के मामलों में इजाफा देखें को मिला है। वेस्ट बैंक इलाके में फिलिस्तीनी उग्रवादी भी रहते हैं। वेस्ट बैंक में कई फिलिस्तीनी रेफ्यूजी कैम्प्स भी हैं, जहाँ अक्सर ही इज़रायली आर्मी रेड डालती है। इज़रायल आर्मी की हिंसक कार्रवाई में हर बार फिलिस्तीनियों की जान जाती है।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने रूस से यूक्रेनी बच्चों को वापस लाने के लिए चीन से मांगी मदद
No comments:
Post a Comment