Thursday, September 28, 2023

सऊदी अरब ने की पाकिस्तान की बेइज्जती, हज के नाम पर भिखारियों और जेबकतरों को न भेजने के लिए चेताया

पिछले करीब एक साल में पाकिस्तान की छवि काफी खराब हो गई है। देश की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) की समय-समय पर बेइज्जती भी होती है। पाकिस्तान की इंटरनेशनल लेवल पर बेइज्जती होने लगी है और अब इसमें उसके दोस्त माने जाने वाले देश भी पीछे नहीं हट रहे। हम बात कर रहे हैं सऊदी अरब (Saudi Arabia) की। लंबे समय से सऊदी अरब को पाकिस्तान का दोस्त माना गया है, पर पिछले कुछ समय में सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान की बेइज्जती की है और वो भी एक से ज़्यादा मौकों पर। चाहे वो एयरलाइन्स के लिए शुल्क न चुका पाने की वजह से हो या क़र्ज़ न चुका पाने की वजह से हो, सऊदी अरब भी अब पाकिस्तान की बेइज्जती करने से पीछे नहीं हट रहा है। अब सऊदी अरब ने एक और मामले में पाकिस्तान की बेइज्जती कर दी है। और यह मामला हज यात्रा से जुड़ा है।


भिखारियों और जेबकतरों को भेजने के लिए किया मना

सऊदी अरब की तरफ से हाल ही में पाकिस्तान को एक बड़ी चेतावनी दी गई है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को चेता दिया है कि वो अपने हज कोटा उम्मीदवारों का चयन में सावधानी बरते और हज यात्रा के लिए भिखारियों और जेबकतरों को न भेजे।


क्या है सऊदी अरब की चेतावनी की वजह?

दरअसल हर साल हज में कई भिखारी और जेबकतरे आते हैं। इस साल गिरफ्तार किए भिखारियों और जेबकतरों में से करीब 90% पाकिस्तान के हैं जो हज जाने के लिए उमरा वीज़ा ले लेते हैं। इससे हज यात्रा के दौरान भीख मांगने वालों के साथ ही दूसरे लोगों की जेब काटने वालों की संख्या भी बढ़ती है। इसी बात को देखते हुए सऊदी अरब ने पाकिस्तान को हज कोटा में भिखारियों और जेबकतरों को न भेजने के लिए चेताया है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के सिख बिज़नेसमैन का बड़ा बयान, कहा - 'पीएम मोदी ने सिखों के लिए बहुत कुछ किया'



No comments:

Post a Comment