Monday, September 25, 2023

चीन की कोयला खदान में हादसा, 16 मजदूरों की मौत

चीन (China) में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा चीन के गुइझोउ (Guizhou) प्रांत के पैंझोउ (Panzhou) शहर में एक कोयले की खदान में हुआ। जानकारी के अनुसार कोयले की यह खदान सरकारी थी। रिपोर्ट के अनुसार कोयले की इस खदान में काम करने वाले सभी मजदूर गुइझोउ पैनजियांग रिफाइंड कोल कंपनी में काम करने वाले मजदूर थे। अचानक से कोयले की खदान ढह गई जिससे यह हादसा हुआ।


16 मजदूरों की मौत

पैंझोउ शहर की कोयले की खदान में हुए हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई। साथ ही कुछ मजदूर इस हादसे में घायल भी हो गए। रिपोर्ट के अनुसार कोयले की इस खदान में हादसे के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।


शहर की कोयला खदानों में एक दिन के लिए काम बंद

पैंझोउ शहर की एक कोयला खदान में हादसे में 16 मजदूरों की मौत के बाद शहर की सभी कोयला खदानों में एक दिन के लिए काम बंद करने का फैसला लिया गया। यह फैसला मारे गए 16 मजदूरों को श्रद्धांजलि देने के लिए लिया गया।

यह भी पढ़ें- इमरान खान को अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में किया जाएगा शिफ्ट, मिलेंगी सभी सुविधाएं



No comments:

Post a Comment