Saturday, May 6, 2023

ब्रिटेन: आर्कबिशप की 'गॉड सेव द किंग' की घोषणा के साथ हुई किंग चार्ल्स III की ताजपोशी

ब्रिटेन (Britain) के चार्ल्स तृतीय (Charles III) की आज ब्रिटिश किंग के रूप में ताजपोशी (Coronation) हो गई है। ताजपोशी के साथ ही ब्रिटिश किंग चार्ल्स ब्रिटेन के 40वें किंग बन गए हैं। ब्रिटेन की पिछली क्वीन और चार्ल्स तृतीय की माँ एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की पिछले साल 8 सितंबर को मृत्यु के बाद उनके पुत्र का ब्रिटेन का किंग बनना तय हो गया था। पर आज ताजपोशी के साथ ही यह आधिकारिक हो गया है। ताजपोशी के लिए ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) से अपनी पत्नी और ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला (British Queen Consort Camilla) के साथ घोड़ों से चलने वाली डायमंड जुबली स्टेट कोच नाम की शाही बग्घी में बैठकर लंदन (London) के वेस्टमिंस्टर एबे (Westminster Abbey) पहुंचे, जहाँ पारम्परिक तरीके से उनकी ताजपोशी हुई।


ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला को भी पहनाया मुकुट

ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के बाद उनकी पत्नी और ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला (British Queen Consort Camilla) को भी मुकुट पहनाया गया।

ताजपोशी के बाद हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और अन्य रस्में

ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी और उनकी पत्नी एवं ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला को मुकुट पहनाने के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुई। साथ ही कुछ अन्य रस्मों की अदायगी भी।

यूट्यूब पर ताजपोशी समारोह की हुई लाइव स्ट्रीमिंग

यूट्यूब पर ब्रिटिश रॉयल फैमिली के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस पूरे ताजपोशी समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इसका लिंक नीचे दिया गया है।



No comments:

Post a Comment