GST Revenue Collection: मोदी सरकार को अप्रैल महीने में रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST देश में पहली बार 1 जुलाई, 2017 को लागू किया गया था। पिछले करीब 6 साल में पहली बार अप्रैल-2023 में रिकॉर्ड जीएसटी का कलेक्शन हुआ है। GST कलेक्शन कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है जो अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। बीते अप्रैल के मुकाबले इस अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में 19,495 करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी की वसूली हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सरकार के अनुमान से अधिक रहा। इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन भी 82,900 करोड़ रुपए से बढ़कर 89,200 करोड़ रुपए हो गया है।
बीते साल के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी वसूल के डाटा जारी करते हुए बताया कि अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन बीते साल के अप्रैल महीने के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है। बीते वर्ष अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये रहा था। यानि बीते अप्रैल के मुकाबले इस अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में 19,495 करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी की वसूली हुई है।
एक दिन में हुआ 9.8 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, केवल 20 अप्रैल को ही 68,228 करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन हुआ। यह एक दिन होने वाला अब तक का सबसे बड़ा टैक्स कलेक्शन है। केवल इस दिन 9.8 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ।
यह भी पढ़ें- जीएसटी अफसर बोले "नगद नहीं है तो कर दो गूगल पे",फिर हुआ कुछ ऐसा कि दर्ज हो गया मुकदमा
सेंट्रल और स्टेट GST कलेक्शन में उछाल
आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में कुल 1,87,035 कर जीएसटी ?सटी कलेक्शन में सीजीएसटी कलेक्शन 38,440 करोड़ रुपये, एसजीएसटी कलेक्शन 47,412 करोड़ रुपये वसूली हुई। इसमें आईजीएसटी 89,158 करोड़ रुपये और सेस के रूप में 12.025 करोड़ रुपये रहा।
No comments:
Post a Comment