Monday, April 10, 2023

Elon Musk ने Twitter के साइन से हटाया W! नाम बदलने का दिया हिंट

ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कंपनी से जुड़े कई बड़े फैसले लिए हैं। एलन ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को खरीदा था। इसके लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स खर्च किए थे। एलन को ट्विटर का टेकओवर किए हुए 5 महीने से ज़्यादा हो चुके हैं। इस दौरान एलन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कंपनी में कई बदलाव कर चुके हैं। एलन के कई फैसलों की आलोचना भी हुई है। इसके बावजूद एलन अपने फैसलों से पीछे नहीं हटे। हाल ही में एलन ने ट्विटर से जुड़ा एक और फैसला लिया है। एलन के इस फैसले से ट्विटर का नाम बदलने का हिंट भी मिलता है।


Twitter का W किया कवर

हाल ही में एलन ने ट्विटर के साइन में एक बड़ा बदलाव किया। अमरीका के सेन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के हेडक्वार्टर्स पर इसका साइन लगा हुआ है। हाल ही में एलन ने Twitter के इस साइन से W को कवर कर दिया। एलन ने पेंट के ज़रिए W को कवर कर दिया। एलन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट भी किया।


यूज़र्स ने बताई बचकानी हरकत

एलन की इस हरकत को ट्विटर पर कई यूज़र्स ने बचकाना बताया। कुछ यूज़र्स ने तो एलन पर निशाना साधते हुए यह भी कह दिया कि ट्विटर को चलाने वाला एक बच्चा है।

यह भी पढ़ें- Twitter Verified ने हटाएं 4.2 लाख लेगेसी अकाउंट्स, जल्द हो सकता है लेगेसी ब्लू टिक का अंत




No comments:

Post a Comment