Saturday, April 8, 2023

ताइवान की राष्ट्रपति के अमरीका दौरे से नाराज़ हुआ चीन, बॉर्डर के पास 3 दिवसीय सैन्य अभ्यास किया शुरू

चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच पिछले कई सालों से चल रही टेंशन की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। चीन के ताइवान पर अपना हक जताने और ताइवान के खुद को एक स्वतंत्र देश मानने और कई देशों के भी ताइवान को स्वतंत्र देश मानने की वजह से दोनों देशों के बीच टेंशन की स्थिति बनी हुई है और यह जगजाहिर भी है। पिछले कुछ समय में दोनों देशों के बीच टेंशन की स्थिति और भी बढ़ गई है। हाल ही में ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन (Tsai Ing-wen) ने कुछ ऐसा किया जो चीन को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। दरअसल ताइवान की राष्ट्रपति हल ही में अमरीका (United States of America) दौरे पर गई और वहाँ अमरीकी संसद के स्पीकर केविन मैककार्थी (Kevin McCarthy) से मिली। इससे चीन ने भड़ककर एक बड़ा फैसला लिया है।


ताइवान के पास बड़े लेवल पर शुरू किया सैन्य अभ्यास

ताइवान की राष्ट्रपति के अमरीका दौरे से नाराज़ होकर चीन ने एक बड़ा फैसला लिया है। चीन ने ताइवान के पास बड़े लेवल पर सैन्य अभ्यास की घोषणा करते हुए इसे शुरू कर दिया है। चीन का यह सैन्य अभ्यास 3 दिवसीय होगा। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People's Liberation Army) के ईस्टर्न थिएटर कमांड की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई।


यह भी पढ़ें- Hush Money Case Timeline: क्या है डोनाल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स का हश मनी मामला, जानिए पूरी डिटेल्स



No comments:

Post a Comment