Tuesday, April 25, 2023

पाकिस्तानः आत्मघाती हमले में 12 पुलिसकर्मियों की मौत, आतंकवाद निरोधक विभाग की इमारत जमींदोज

पाकिस्तान के स्वात में एक भीषण आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया है। जिसमें 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। कम से कम 57 लोग धमाके के बाद घायल हो गए हैं। पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी विभाग के स्वात जिला के कबाल पुलिस थाने के अंदर यह धमाका हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने एक आत्मघाती हमले की पुष्टि की है। जिस परिसर में यह धमाका हुआ उसमें पुलिस स्टेशन के साथ ही आतंकवादी निरोधक विभाग और एक मस्जिद की भी इमारत थी।

रात 8.30 पर हुई घटना
वारदात रात 8.20 बजे हुई बताई जा रही है। आत्माघाती हमले में हुआ विस्फोट इतना भयावह था कि तीनों ही इमारतें जमींदोज हो गईं। वारदात के बाद आसपास के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

कम के कम दो ब्लास्ट हुए

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसे आतंकी हमला ही बताया जा रहा है। थाना परिसर में कम से कम दो विस्फोट हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अख्तर हयात खान के अनुसार पुलिस स्टेशन के अंदर 2 ब्लास्ट हुए। ब्लास्ट इतना भीषण था कि पुलिस स्टेशन की पूरी बिल्डिंग ही गिर गई।

बिजली गुल, राहत कार्य में बाधा

वहीं सीटीडी (आतंकवाद निरोधक विभाग) के डीआईजी खालिद सोहेल ने कहा है कि बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ है जिसकी वजह से इलाके में बिजली चली गई है। फिलहाल बिजली को फिर से वापस लाने की कोशिश की जा रही है।

पीएम और एचएम ने की निंदा

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और गृहमंत्री राना सनाउल्लाह खान ने इस हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस ब्लास्ट में मरने वालों के लिए खेद जाहिर किया है। सनाउल्लाह खान ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवाद के इस अभिशाप को जल्द ही जड़ से उखाड़ कर फेंका जाएगा।

पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में आतंकवाद की घटनाएं में इजाफा हुआ है। पिछले तीन माह में खैबर पख्तूनवा में आतंकी हमलों में 125 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। यहां पर लॉ इनफोर्सेस को टारगेट किया जा रहा है।। पाकिस्तान में सिक्योरिटी एजेंसियों ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया हुआ है, जिसको आतंकी मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं।



No comments:

Post a Comment