इमरान खान की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं है। एक मुसीबत से राहत मिलती है तो दूसरी सामने जेल की राह बनाती नजर आती है। इस्लामाबाद की एक कोर्ट ने PTI अध्यक्ष इमरान खान के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इमरान खान पर जज और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी देने का आरोप है। पाकिस्तान के डॉन न्यूज के अनुसार, इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने सोमवार को एक महिला अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में PTI अध्यक्ष इमरान खान के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अभी 9 मार्च को इमरान खान के खिलाफ एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इमरान खान पर राष्ट्रीय संस्थानों और उनके कार्यालयों के खिलाफ नफरती भाषण फैलाने का आरोप लगा था। पर 11 मार्च को बलूचिस्तान हाईकोर्ट ने गैर जमानती वारंट को रद्द कर इमरान खान को बड़ी राहत दे दी।
तोशाखाना गिफ्ट कंट्रोवर्सी में इमरान की जान फंसी
वैसे इमरान खान एक जमाने में पूरे देश के हीरो थे। यहां तक भारत, बांग्लदेश में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता था। पर राजनीति में आने के बाद अचानक उनके दिन पलट गए। पाकिस्तान में तोशाखाना गिफ्ट कंट्रोवर्सी में इमरान खान ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कई नेता भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं।। नेताओं ने तोशाखाना में जमा गिफ्ट को बेहद कम कीमत के बदले ले लिया। कई गिफ्ट को तो बिना कोई धन दिए ही ले लिया गया।
इमरान पर करीब 80 केस हैं दर्ज
लाहौर हाईकोर्ट (LHC) ने 2002 से अब तक तोशाखाना गिफ्ट के रेकॉर्ड को सार्वजनिक करने का आदेश दिया था, जिसके बाद शहबाज शरीफ सरकार ने इसे जारी किया है। फिर आवाम को उन चीजों के बारे में पता चला है जो वर्षों तक नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और अधिकारियों को विदेशों में गिफ्ट के तौर पर मिले थे और जनता से छिपा कर रखे गए। इस मामले में इमरान खान बुरी तरह से फंसें हैं। इमरान खान पर पाकिस्तान में ही कई संगीन आरोपों में करीब 80 केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़े - इमरान खान को गिरफ़्तार करने पुलिस उनके घर पहुंची, तोशखाना मामले में गैर-जमानती वारंट जारी
No comments:
Post a Comment