Friday, March 24, 2023

OpenAI और ChatGPT पर एक बार फिर साधा Elon Musk ने निशाना

चैटजीपीटी (ChatGPT) इस समय टेक वर्ल्ड में टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक्स में से एक है। चैटजीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर बेस्ड एक चैट बॉट है, जिसे ओपनएआई (OpenAI) ने लॉन्च किया है। चैटजीपीटी को इसके अलग कॉन्सेप्ट की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग इस चैट बॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ओपनएआई और चैटजीपीटी फूटी आँख नहीं सुहा रहा। इनमें सबसे ऊपर नाम दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) का है। एलन, ओपनएआई और चैटजीपीटी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

एलन ने फिर साधा ओपनएआई और चैटजीपीटी पर निशाना

एलन ने फिर ओपनएआई और चैटजीपीटी पर निशाना साधा है। ट्विटर (Twitter) के मालिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ओपनएआई और चैटजीपीटी पर पिछले कुछ समय से निशाना साध रहे हैं। एलन ने हाल ही में 3 ट्वीट करते हुए ओपनएआई और चैटजीपीटी पर निशाना साधा।

Microsoft को मिला OpenAI के पूरे कोडबेस का एक्सेस

एलन ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी को ओपनएआई में निवेश करने पर उनके पूरे कोडबेस का एक्सेस मिल गया है। माइक्रोसॉफ्ट अमरीका बेस्ड सबसे बड़ी ग्लोबल टेक कंपनियों में से एक है। माइक्रोसॉफ्ट ने जुलाई 2019 में ओपनएआई में निवेश किया था। एलन अक्सर ही इस बात पर माइक्रोसॉफ्ट पर तंज कस्ते रहते हैं।


एलन को क्यों नहीं है ओपनबाई और चैटजीपीटी पसंद?

दरअसल एक समय था जब ओपनएआई को कोई नहीं जनता था। ऐसे में एलन ने भी इसे छोड़ दिया था। पर नवंबर 2022 में ओपनएआई ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड चैट बॉट चैटजीपीटी लॉन्च कर दिया और इसके बाद कंपनी की पॉपुलैरिटी और वैल्यू तेज़ी से बढ़ी। आज ओपनएआई की वैल्यू करीब 30 बिलियन डॉलर्स है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है।

ऐसे में अब इस कंपनी के अचानक इतना सफल हो जाने से एलन प्रभावित नहीं हैं और समय-समय पर इन पर निशाना भी साधते रहते हैं। ओपनएआई और चैटजीपीटी की सफलता का हिस्सा नहीं होना एक बढ़ी वजह है कि एलन को ये पसंद नहीं है।

यह भी पढ़ें- ताइवान के पूर्व राष्ट्रपति का बड़ा फैसला! 74 सालों में जो नहीं हुआ, होगा अगले हफ्ते



No comments:

Post a Comment