Sunday, March 26, 2023

वाशिंगटन में दूतावास के बाहर भारतीय पत्रकार पर खालिस्तानियों का हमला, दी भद्दी भद्दी गालियां

खालिस्तानी समर्थक और वारिस दे पंजाब प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ भारत सरकार के एक्शन के बाद उनके समर्थक लगातार बोखलाए हुए है। खालिस्तानी समर्थकों के दुस्साहस भरे कामों को लेकर लगातार खबरें आ रही है। आए दिन भारत को विदेशों में बदनाम करने की गतिविधियां सामने आ रही हैं। अब अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय पत्रकार ललित झा पर हमला कर दिया। मारपीट के साथ पत्रकार ललित को गंदी-गंदी गालियां भी दी गई है।

पत्रकार को दी गंदी-गंदी गालियां
यह घटना तब हुई जब कल दोपहर भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थक विरोध प्रदर्शन को कवर करने गए थे। तभी पत्रकार ललित पर खालिस्थान समर्थकों ने हमला बोल दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पत्रकार ललित के लिए अपशब्द इस्तेलाम किए गए है।

बाएं कान पर मारे डंडे


भारतीय पत्रकार ललित ने यूएस सीक्रेट सर्विस को अपनी रक्षा करने और अपना काम करने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। पत्रकार ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों ने उनके बाएं कान पर दो डंडे मारे, मदद करने के लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हमले के बाद 911 को कॉल कियां। 2 पुलिस वैन में 4 लोग आए, जिन्होंने मेरी मदद की।

यह भी पढ़ें- 'प्रगति मैदान पर कब्जा, तिरंगा उतार फहराएंगे खालिस्तानी झंडा', मोदी-शाह के बारे में गंदे बोल, FIR दर्ज

 


खालिस्तानियों के खिलाफ नहीं करेंगे कार्रवाई


भारतीय पत्रकार ने बताया कि इस हादसे के बाद वह डर गए थे। इसके बाद 911 पर कॉल किया। सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को घटना के बारे में बताया। पत्रकार ने हंगामा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने खुले तौर पर दूतावास में तोड़फोड़ करने की धमकी दी और भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू को भी अपशब्द कहा।



No comments:

Post a Comment