Friday, March 31, 2023

पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स, जिसके बयानों से हिल गया अमरीका

स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने अपने बयानों से अमरीका (United States of America) को हिला दिया है। इसकी वजह है उनका अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के खिलाफ लगाया आरोप। इस वजह से डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उन पर मुकदमा भी चल सकता है। स्टॉर्मी डेनियल्स के बयान की वजह से डोनाल्ड ट्रम्प आपराधिक मुकदमे का सामना करने वाले अमरीका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन जाएंगे। दरअसल स्टॉर्मी डेनियल्स ने डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान स्टॉर्मी को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे। इस मामले में अब ट्रम्प पर कार्रवाही होगी और मुकदमा चलेगा। जुर्म साबित होने पर ट्रम्प को जेल भी हो सकती है। ऐसे में वह इस तरह से सज़ा पाने वाले अमरीका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन जाएंगे।

पर अपने बयानों से अमरीका को हिला देने वाली स्टॉर्मी के बारे में यह जानना भी ज़रूरी है कि वह कौन है और उनका ट्रम्प से क्या कनेक्शन है।


कौन है स्टॉर्मी डेनियल्स?

स्टॉर्मी डेनियल्स एक पॉर्न स्टार है। उसका असली नाम स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफ्फोर्ड (Stephanie Gregory Clifford) है। माता-पिता के तलाक के बाद स्टॉर्मी को उसकी माँ ने पाला। हालांकि उसके परिवार ने कभी भी उसका ध्यान नहीं रखा। 9 साल की उम्र में स्टॉर्मी का शोषण हुआ था, जिसके बारे में उसने खुद बताया। हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए वह स्ट्रिप क्लब्स में काम करती थी। बाद में बढ़ी होकर वह एक पॉर्न स्टार बन गई।

stormy_daniels.jpg


क्या है ट्रम्प से स्टॉर्मी का कनेक्शन?

स्टॉर्मी ने बताया कि वह 2006 में एक गोल्फ टूर्नमेंट के दौरान ट्रम्प से मिली थी। दोनों नज़दीक आ गए और उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने, जिसके बारे में स्टॉर्मी ने अपनी किताब में डिटेल में बताया है। 2016 में जब ट्रम्प ने अमरीका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा, तो इससे पहले उन्होंने स्टॉर्मी से दोनों के रिश्ते के बारे में चुप रहने के लिए कहा था। इसके लिए ट्रम्प ने स्टॉर्मी को 1,30,000 डॉलर्स भी दिए थे। इस बात के बारे में ट्रम्प के निजी वकील ने पुष्टि की है।

हालांकि ट्रम्प के स्टॉर्मी को चुप रहने के लिए पैसे देने के बावजूद स्टॉर्मी ने दोनों के रिश्तों का खुलासा कर दिया, जिससे अमरीका में हलचल मच गई है।

daniels_trump.jpg


यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू कल होंगे पटियाला जेल से रिहा, ट्वीट के जरिए दी जानकारी



No comments:

Post a Comment