सोना-चांदी में नरमी
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से घरेलू स्तर पर सोना-चांदी की कीमतें नरम रही। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1946.10 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1939.10 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 22.29 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 58025 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 55025 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 67575 व टंच 67675 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 60070 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 69650 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
----------------------------
आगरा का आलू 6 से 9 रुपए किलो बिका
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में आगरा तरफ से 3 गाड़ी आलू की आवक हुई, भाव 6 से 9 रुपए किलो बोला गया। प्याज में उठाव कमजोर रहा। नया लहसुन ऊंटी क्वालिटी 5000 से 5200, देशी लहसुन 4000 से 4500, एवरेज 3500 से 3800 रुपए क्विंटल बिका। नई प्याज की 35 व नए आलू की 38 हजार बोरी आवक हुई। चिप्स क्वालिटी का नया आलू 900 से 1200 व ज्योति 1000 से 1200 रुपए क्विंटल बिका। प्याज बेस्ट 600 से 900, गोल्टी 500 से 600 व गोल्टा 200 से 300 रुपए क्विंटल बिका।
-----------------------
देश में सोयाबीन की 1.75 व सरसों की 10.25 लाख बोरी आवक
पाम व सोया तेल में गिरावट
इंदौर. खाद्य तेलों और कच्चे तेल में तेज गिरावट और वैश्विक बैंकिंग संकट के बारे में चिंता के कारण मलेशियाई पाम तेल वायदा बुधवार को पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया। सोया तेल में भी गिरावट दर्ज की गई। सोया रिफाइंड तेल 1055 रुपए प्रति किलो बिका। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर जून डिलीवरी 140 रिंगिट या 3.7 प्रतिशत गिरकर 3,644 रिंगिट (815.94) प्रति टन हो गई, जो कि 14 अक्टूबर के बाद से सबसे कम है। सिंगापुर स्थित पाम ऑयल एनालिटिक्स के सह-संस्थापक सथिया वर्गा ने कहा कि पाम फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं, लेकिन मंदी की भावना से व्यापार कम है।वरका ने कहा, "फेड की ओर से ब्याज दर के फैसले पर अनिश्चितता बढ़ रही है। जबकि हाल ही में बाजार में उथल-पुथल कम हो गई है, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले के बाद के दिनों में अब निवेशकों के लिए एक प्रमुख फोकस है, व्यापारियों को इस बात पर विभाजित किया गया है कि वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अमरीकी केंद्रीय बैंक को अपने हाइकिंग चक्र को रोकने के लिए मजबूर किया जाएगा या नहीं। कार्गो सर्वेक्षक सोसाइटी जेनरेल डे सर्विलांस ने मंगलवार को कहा कि 1-20 मार्च के लिए मलेशियाई ताड़ के तेल उत्पादों का निर्यात 30.4 प्रतिशत बढक़र 929,274 टन हो गया, जो फरवरी में इसी अवधि के दौरान 712,740 टन था। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 3.6त्न गिर गया, जबकि इसका पाम तेल अनुबंध 4.3त्न टूट गया।शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल की कीमतों में रातोंरात 3 प्रतिशत की गिरावट के बाद नुकसान बढ़ा। ताड़ का तेल संबंधित तेलों में कीमतों के उतार-चढ़ाव से प्रभावित होता है क्योंकि वे वैश्विक वनस्पति तेलों के बाजार में हिस्सेदारी के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। एक उद्योग के बाद तेल की कीमतें गिर गईं रिपोर्ट में दिखाया गया है कि अमरीकी कच्चे माल की सूची पिछले सप्ताह अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है, यह दर्शाता है कि ईंधन की मांग कमजोर हो सकती है।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1700 से 1720, मुंबई मूंगफली तेल 1710, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1050 से 1055, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1030 से 1035, मुंबई सोया रिफाइंड 1025 से 1030, मुंबई पाम तेल 935 से 940, इंदौर पाम 1003, राजकोट तेलिया 2700, गुजरात लूज 1700, कपास्या तेल इंदौर 945 रुपए।
तिलहन : सरसों 5900 से 6300, रायड़ा 4600 से 4900, सोयाबीन 4000 से 5370 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 43500 से 44500 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5500, कास्ता 5400, खंडवा 5400, रुचि 5375, लक्ष्मी 5300, धानुका 5450, एमएस नीमच 5450, एवी 5325 व सिवनी 5300 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 1875, देवास 1875, उज्जैन 1875, खंडवा 1850, बुरहानपुर 1850, अकोला 2850 रुपए।
----
नेफेड की बिकवाली से मूंग में आ सकती है गिरावट
इंदौर. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) द्वारा मूंग की बिकवाली किए जाने से घरेलू बाजार में कीमतें घट सकती है। नेफेड ने 20 मार्च को मध्यप्रदेश में 6639 से 6951 रुपए मेंं टेंडर पास किए है। व्यापारियों के अनुसार उत्पादक राज्यों में खराब मौसम के साथ ही आयात पड़ते महंगे होने से घरेलू बाजार में आयातित उड़द के भाव लगातार चौथे दिन तेज हुए हैं। हालांकि उड़द दाल में बढ़े दाम पर दक्षिण भारत की मांग कमजोर ही बनी हुई है। मौसम साफ होने के बाद रबी उड़द की आवक आंध्र प्रदेश की उत्पादक मंडियों में बढ़ेगी। उधर बर्मा से आयात भी बना रहेगा। घरेलू बाजार में लेमन तुवर के साथ ही अफ्रीकी देशों से तुवर के दाम तेज हुए हैं। बर्मा में भाव बढऩे के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से आयात पड़ते महंगे बने हुए हैं। खराब मौसम के कारण मंडियों में देसी तुवर की आवक पहले की तुलना में घटी है। जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार में हाल ही में तुवर दाल में बढ़े दाम पर खुदरा एवं थोक मांग कमजोर है। इसलिए दाल मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रही हैं।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया नया 4700, काबुली सूडान 7200, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6200, मसूर कनाड़ा 6150, तुवर लेमन पुरानी 8000, तुवर अरुषा 6900, तुवर मोजांबिक 6700, गजरी 6500 व उड़द एफएक्यू 7350 रुपए।
दलहन- चना 5200 से 5250, विशाल 4850 से 4900, डॉलर चना 9000 से 9800, बिटकी 6000 से 6500, काकटू 6300 से 6800, मसूर 5900 से 5925, तुवर महाराष्ट्र 8000 से 8200, कर्नाटक 8200 से 8400, निमाड़ी 7300 से 8100, मूंग 7600 से 8200, एवरेज 6700 से 7400, उड़द 7000 से 7400, मीडियम 5500 से 6600, हल्का उड़द 3000 से 4000 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6500 से 6600, मीडियम 6700 से 6800, बोल्ड 6900 से 7000, मसूर दाल मीडियम 7450 से 7550, बोल्ड 7650 से 7750, तुवर दाल सवा नंबर 9100 से 9200, फूल 9900 से 10000, बेस्ट तुवर दाल 10300 से 11600 नई तुवर दाल 12200, मूंग दाल मीडियम 9850 से 9950, बोल्ड 10050 से 10150, मूंग मोगर 10250 से 10350, बोल्ड 10450 से 10550, उड़द दाल मीडियम 8800 से 8900, बोल्ड 9000 से 9100, उड़द मोगर 9700 से 9800, बोल्ड 9900 से 10000 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 11800, (42-44) 11600, (44-46) 11400, (58-60) 9300 रुपए।
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 9500 से 10000 , दुबार 8500 से 9000, मिनी दुबार 7500 से 8000, बासमती सेला 8000 से 10000, मोगरा 45ो50 से 6500, दुबराज 4000 से 4500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, परमल 2600 से 2800, हंसा सेला 2650 से 2850, हंसा सफेद 2450 से 2550, पोहा 3850 से 4200 रुपए।
--------------
खराब मौसम ने बढ़ाई जीरे की कीमतें, ऊंझा में 38 हजार बोरी आवक
इंदौर. इस साल जीरे का उत्पादन कम आंका जा रहा है। खराब मौसम से इसकी फसल प्रभावित हुई है, जिससे कीमतों में जोरदार उछाल आया है। घरेलू बाजार में जीरा 400 के बार बिक रहा है। सूत्रों का कहना है कि ऊंची कीमतों पर भी जीरे में खरीदी अच्छी है, जिससे मंदी के आसार नहीं है। ऊंझा मंडी में 38 हजार बोरी जीरे की आवक बताई गई। नारियल की कीमतों में तेजी बनी रही।
शकर एस 3540 से 3570, शकर एम सुपर 3650 से 3675, एम शकर 3700 गुड़ भेली 3100 से 3200, कटोरा 3300 से 3400, ग्लास 4100 से 4500, लड्डू 3600, ऑर्गेनिक 6300, सिंघाड़ा बड़ा 180 से 185, छोटा 160, साबूदाना चालू 5700 से 5800, मीडियम 5850 से 5900, बेस्ट 6000 से 6200, रायलरतन साबूदाना लूज में 7325, 1 किलो पैकिंग में 7750, सच्चामोती लूज में 7200, 1 किलो पैंकिंग में 7710, सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 8380, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 8440, सच्चासाबु एगमार्क 200 ग्राम 8640 भाव रुपए प्रति क्विंटल में। खोपरा गोला बाक्स में 120 से 140, खोपरा बूरा 1950 से 3800 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 527 से 533, मिनिमटर 545 से 555, मटरदाना 575 से 585, हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी सांगली 158 से 160, जीरा राजस्थान 335 से 345, ऊंझा 350 से 358, मीडियम 365 से 375, बेस्ट 385 से 401, सौंफ मोटी 185 से 195, मीडियम 215 से 225, बेस्ट 250 से 260, बारीक 225 से 240, लौंग चालू 700 से 725, बेस्ट 785 से 815, दालचीनी 255 से 270, जायफल 725 से 750, बेस्ट 825, जावत्री 2000, बेस्ट 2050, बड़ी इलायची 675 से 700, बेस्ट 775 से 925, पत्थरफूल 350 से 375, बेस्ट 450, एक्सट्रा बेस्ट 525, बाद्यान फूल 725 से 775, शाहजीरा खर 300 से 325, ग्रीन 440 से 475, तेजपान 90 से 95, तरबूज मगज 398 से 400, नागकेसर 750 से 775, सौंठ 225 से 255, खसखस चालू 675 से 750, बेस्ट 850 से 1025, एक्सट्रा बेस्ट 1150, से 1250, धोली मूसली 1100 से 1150, हींग 751- 3200, पाउच में 10 ग्राम 3280, 121- 50 ग्राम 3000, पाउच में 10 ग्राम 3080, 111-50 ग्राम 2800, पाउच में 10 ग्राम 2880, पावडर 800, हरी इलायची 1325 से 1425, मीडियम 1550 से 1650, बेस्ट 1775 से 1875, एक्सट्रा बेस्ट 1925 से 2325, पानबार 2000 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 770 से 810, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725, काजू डब्ल्यू वन 685 से 700, काजू एस डब्ल्यू 300- 675 से 685, एसएस डब्ल्यू 660 से 675, काजू जेएच 685 से 700, टुकड़ी 655 से 675, बादाम इंडिपेंडेट 565 से 670, अमरीकन 660 से 670, मोटा दाना 750, टांच 450 से 475, खारक 175 से 200, मीडियम 225 से 245, बेस्ट 255 से 270, एक्सट्रा बेस्ट 275 से 325, किशमिश कंधारी 375 से 475, बेस्ट 525 से 550, इंडियन 175 से 200, बेस्ट 250, चारोली 1125 से 1150, बेस्ट 1250, मनुक्का 475 से 625, बेस्ट 725, एक्सट्रा बेस्ट 850, अंजीर 650 से 850, बेस्ट 1350 से 1550, मखाना 440 से 675, बेस्ट 700 से 725, पिस्ता अमरीकन 1550 से 1600, ईरानी 1650 से 1890, नमकीन पिस्ता 950 से 1100, अखरोट 450 से 475, बेस्ट 600 से 650, अखरोट गिरी 625 से 1100, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।
पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 1750 से 1800, 160 भरती 1900 से 1950, 200 भरती 2050 से 2100, 250 भरती 2300 से 2450, देशी कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 90 से 95 बेस्ट 160 से 170, पूजा सुपारी 425 से 470, अरीठा 125 से 130 रुपए। केसर ब्रांडेड 125 से 129.50, लूज में 115 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7300 रुपए।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1480, रवा कट्टे में 1570, मैदा 1530, चना बेसन 3400 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।
---------
इंदौर मावा 320 रुपए किलो। उज्जैन मावा 260 रुपए किलो।
---------
पूर्णा और लोकवन गेहंू में तेजी
इंदौर. मौसम की मार गेहंू की क्वालिटी पर पड़ी है। मंडी में कलर वाला (बेस्ट क्वालिटी) गेहंू कम मात्रा में आ रहा है, जिससे इसके भाव तेज बने हुए है। बुधवार को छावनी मंडी में 13 हजार बोरी गेहंू की आवक हुई। मिल क्वालिटी 2150 से 2200, इंदौर (लोकवन) 2550 से 2600, इंदौर मालवराज 2100 से 2125, पूर्णा 2450 से 2500 रुपए क्विंटल। मक्का 2125 से 2150 रुपए क्विंटल बिकी।
जीके औरंगाबाद 2420, संघवी देवास 2200, आईटीसी धार 2150, बजरंग एग्रो घाटाबिल्लौद 2230, संघवी निमरानी 2230 व खंडवा ऑइल 2220 रुपए क्विंटल।
Wednesday, March 22, 2023
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से घरेलू स्तर पर सोना-चांदी की कीमतें नरम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment