Wednesday, March 15, 2023

कंगाल पाकिस्तान से निकल भागना चाहते हैं 67% पाक युवा

पाकिस्तान की कंगाली युवाओं की देशभक्ति पर भारी पड़ रही है। महंगाई, बेरोजगारी और अनाज से लेकर दवाओं की किल्लत जैसे हालातों के चलते अब इस पड़ोसी देश का युवा देश छोड़ने की फिराक में है। कई सर्वे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि अधिकांश युवाओं का पाकिस्तानी के पासपोर्ट से भरोसा उठ गया है और वे किसी भी तरह से अपने लिए बेहतर देश का पासपोर्ट चाहते हैं। इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स के वरिष्ठ शोध अर्थशास्त्री डॉ फहीम जहांगीर खान के मुताबिक पाकिस्तान में 67 फीसदी युवा ऐसे हैं जो देश छोड़ कर विदेशों में बेहतर अवसर की तलाश में जाना चाहते हैं। फहीम के अनुसार 31 फीसदी युवा ऐसे हैं जो पढ़े लिखे हैं, लेकिन उनके पास कोई काम नहीं है। पाकिस्तान में 200 से अधिक विश्वविद्यालय हैं लेकिन उनकी डिग्रियां युवाओं को रोजगार की उम्मीद नहीं दे पा रही हैं। कई सर्वे ये बता रहे हैं कि रही सही कसर महंगाई ने पूरी कर दी है। जो युवा रोजगार में हैं, महंगाई के चलते उनकी कमाई बढ़ने के बजाय घट रही है और उनके लिए अपने वेतन में परिवार को पेट भरना संभव नहीं रह गया है।

पढ़े लिखे युवाओं के मन में नहीं बसता पाक
गौर करने की बात ये है कि संस्था ने इसके पहले भी ये सर्वे किया था। तब सबसे ज्‍यादा 15 से 24 साल के युवाओं ने मुल्‍क छोड़ने की इच्‍छा जाहिर की थी। उस समय यह आंकड़ा 62 फीसदी रेकॉर्ड कि‍या गया था। पिछले दिनों देश के हालात और बिगड़ते चले जाने के बाद यह आंकड़ा अब बढ़ कर 67 फीसदी पहुंच गया है। सर्वे से साफ है खासकर पढ़े लिखे युवा पाकिस्‍तान में रहना पसंद नहीं कर रहे।


पाक युवा के सपनों में आता है सऊदी अरब

गौर करने की बात ये है पाकिस्तान के लोग अमरीका में बसने का सपने नहीं देख पाते, बल्कि आधे से ज्यादा युवा नौकरी करने सऊदी अरब जाते हैं। पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ एमिग्रेशन के आंकड़़ो के मुताबिक साल 2023 के दो महीनों में ही सबसे अधिक पाकिस्तानी युवा सऊदी अरब में रोजगार के लिए गए हैं -
रोजगार के लिए 2023 में इन देशों को गए पाक युवा
देश संख्या
सऊदी अरब 61321
यूएई 27501
ओमान 11060
कतर 13788
मलेशिया 3276
ब्रिटेन 1266
अमरीका 178


इस तरह बढ़ रही है पाकिस्तान छोड़ने वाले युवाओं की संख्या

वर्ष पाकिस्तान छोड़ने वाले युवा
2022 832339
2021 288280
2020 225213
2019 625879
2018 382439
स्रोतः ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन एंड ओवरसीज इंप्लॉयमेंट


आपको बच्चों का पाकिस्तान में कोई भविष्य नहीः इमरान खान
पाकिस्तानी नेताओं के बयान भी इस बात की पुष्टि करते हैं अब इस देश में उनका कोई भविष्य नहीं है। हाल में अवाम को संबोधित करते हुए इमरान खान ने एक वीडियो में कहा था, आपका और आपके बच्चों का पाकिस्तान में कोई भविष्य नहीं है। इमरान खान ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में हम सब कुछ ले आए, लेकिन रूल ऑफ लॉ नहीं ला पाए।

इमरान को कोर्ट से राहत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर हाईकोर्ट से राहतभरी खबर आई है। कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए ज़मान पार्क में पुलिस अभियान को रोकने का आदेश दे दिया है। हालांकि, यह आदेश कल (गुरुवार 16 मार्च) सुबह 10 बजे तक ही प्रभावी रहेगा। वहीं, अगले आदेश तक कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से इलाके की घेराबंदी जारी रहेगी।


पासपोर्ट का रंग बदलने की चाहत

इसके पहले भी पाकिस्तान में कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सर्वे में ये बात सामने आ चुकी है कि पाकिस्तान के युवा देश छोड़कर भागना चाहते हैं। जून 2022 में गैलप और गिलानी फाउंडेशन के एक संयुक्त सर्वे में ये बात सामने आई थी कि हर तीन में एक पाकिस्तानी देश छोड़कर किसी दूसरे देश में नौकरी करने की चाहत रखता है। जबकि यूनिवर्सिटी शिक्षित युवाओं में देश छोड़ने की चाहत और भी अधिक है। गैलप पाकिस्तान के निदेशक बिलाल गिलानी के अनुसार, स्नातक या उच्च शिक्षित युवाओं की बात करें तो हर दूसरा पाकिस्तानी युवा पाकिस्तान छोड़कर जाना चाहता है। कई सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि पाक युवा चाहते हैं उनके पास पाकिस्तान के बजाय किसी बेहतर देश का पासपोर्ट हो जिससे उनके लिए ज्यादा देशों में नौकरी के रास्ते खुल पाएं।

इटली में डूबी नाव में सवार थे 40 पाकिस्तानी
फरवरी के अंतिम सप्ताह में इटली के कालब्रिया क्षेत्र में खचाखच भरी एक नाव के समुद्र में डूब जाने से 59 से अधिक प्रवासियों की मौत हो गई, जबकि 80 को बचा लिया गया था। पाकिस्तान सरकार ने माना है कि मरने वालों में 28 पाकिस्तानी थे और इस नाव पर 40 पाकिस्तानी सवार थे। ये सभी इटली में अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।



No comments:

Post a Comment