Saturday, March 25, 2023

अमरीका के मिसिसिपी में टॉरनेडो का कहर, अब तक करीब 23 लोगों की मौत

अमरीका (United States of America) के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी (Mississippi) में 24 मार्च की रात तबाही लेकर आई। देर रात चली आंधी ने देखते ही देखते टॉरनेडो (Tornado) यानी कि बवंडर का रूप ले लिया।यह टॉरनेडो कोई छोटा-मोटा बवंडर नहीं, बल्कि विनाशकारी बवंडर में बदल गया और मिसिसिपी में तबाही मचा दी। मिसिसिपी में थंडरस्टॉर्म्स (Thunderstorms) यानी कि बिजली की गड़गड़ाहट वाले तूफान के साथ आए इस टॉरनेडो का असर राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिला पर इसका केंद्र ग्रामीण मिसिसिपी क्षेत्र रहा। इस टॉरनेडो से करीब 160 किलोमीटर के क्षेत्र में नुकसान हुआ।

करीब 23 लोगों की मौत, कई दर्जन घायल

मिसिसिपी में आए इस टॉरनेडो ने काफी तबाही मचाई। सिर्फ माल का ही नहीं, जान का भी नुकसान हुआ। रिपोर्ट के अनुसार इस टॉरनेडो से अब तक करीब 23 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसके साथ ही कई दर्जन लोग इस टॉरनेडो की वजह से घायल हो गए। इतना ही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार इस टॉरनेडो की वजह से करीब 4 लोग लापता भी हो गए हैं।


यह भी पढ़ें- सऊदी अरब की जेल में 19 साल के लिए कैद अमरीकी नागरिक हुआ रिहा



No comments:

Post a Comment